पेट्रोलियम मंत्री ने कह दी देश को खुश करने वाली बात, आप भी जाने क्या है मामला

नई दिल्ली। सरकार को उम्मीद है कि देश का पहला कंप्रैस्ड बॉयो-गैस (सीबीजी) संयंत्र चालू वित्त वर्ष की वर्तमान तिमाही में चालू हो जाएगा। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रधान ने केंद्र सरकार के टिकाऊ वैकिल्पक किफायती परिवहन (एसएटीएटी) पहल को लांच करते हुए यह कहा, जिसे वाहन यूजर्स के साथ ही किसानों और उद्यमियों के फायदे के लिए बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:- PNB घोटाला : नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति जब्त
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि स्वच्छ हरित ईंधन सीबीजी घर में एलएनजी (तरलीकृत प्राकृतिक गैस) की जगह प्रयोग किया जाए, साथ ही परिवहन के लिए भी इसका इस्तेमाल हो।”
इस कार्यक्रम का आयोजन सरकारी तेल विपणन कंपनियों (ओएमसीज) आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने मिलकर किया था। इन कंपनियों ने यह घोषणा करते हुए संभाव्य उद्यमियों को सीबीजी उत्पादन संयंत्र लगाने के लिए आमंत्रित किया ताकि वाहनों में प्रयोग के लिए स्वच्छ ईंधन का उत्पादन किया जा सके।
इस पहल के तहत, सीबीजी संयंत्रों की स्थापना स्वतंत्र उद्यमियों के माध्यम से किए जाने का प्रस्ताव है।
यह भी पढ़ें:-न्यायाधीशों की बगावत झेलने वाले पहले प्रधान न्यायाधीश बने दीपक मिश्रा, आज होंगे सेवानिवृत्त
देखें वीडियो:-

The post पेट्रोलियम मंत्री ने कह दी देश को खुश करने वाली बात, आप भी जाने क्या है मामला appeared first on Live Today | Live Online News & Views.

Back to top button