पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर राजर्षि में हुआ वृक्षारोपण

वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलॉजी, यू0पी0 कालेज कैम्पस में भारत के मिसाइल मैन एवं पूर्व राष्ट्रपति ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम जी की तीसरी पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान के डीन कम्प्यूटर सांइस डा0 संजय सिंह एवं कोर्स कोर्डिनेटर,एम0बी0ए0 एवं एम0सी0ए0 बी0बी0ए0, बी0सी0ए0की पी0एन0 सिंह आनन्द मोहन पाण्डेय, डा0 प्रीति सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, एवं समस्त अध्यापकगण ने कलाम जी की चित्र पर मार्ल्यापण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। संस्थान में व्यापक रूप से पौधरोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। ये पौधे आर0एस0एम0टी0 महिला एवं पुरुष छात्रावास एवं आर0एस0एम0टी0 कैम्पस में रोपित किये गये।

अनुराग सिंह से संस्थान के कर्मचारियों, अध्यापकों एवं छात्रों ने इन पौधों की देखभाल की शपथ ली। उन्होनें अपने व्यतव्य में डा0 कलाम के महान व्यक्तित्व एवं उनके आदर्शो को रेखाकिंत किया। उक्त वक्ताओं ने डा0 कलाम के अंतरिक्ष और परमाणु क्षेत्र की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस अवसर पर समस्त छात्र, छात्राओं एवं अध्यापको ने पर्यावरण के रक्षा एवं एक नेक इंसान बनने की और भविष्य में अपने गॉव, शहर, और राज्य को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली। परिसर में छायादार और औषधीय प्रजातियों के 150 पौधे रोपित किये गये। कार्यक्रम का संयोजन गरिमा आनन्द, सुजीत सिंह एवं अनुराग सिंह, द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा0 अमन गुप्ता, डा0 सी0पी0 सिंह, विजय पाण्डेय, प्रीति नायर ,रामेश्वरी सोनकर, डा0 बृजेश यादव, शैलेन्द्र तिवारी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Back to top button