पुलिस पर पैसा लेकर जमीन कब्जा कराने का आरोप, कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

सुलतानपुर। कोतवाली देहात पुलिस पर पीड़ितों ने स्थगनादेश के बावजूद पैसा लेकर जमीन कब्जा करवाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। पीड़ितों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन को देकर कार्रवाई की मांग की है।

आम जनता पार्टी इंडिया के बैनर तले दर्जनों लोग हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरने पर बैठ गये। राष्ट्रीय महासचिव मंजू बेन पाल ने आरोप लगाया कि कोतवाली देहात पुलिस स्थगनादेश के बाद भी विपक्षी से पैसा लेकर गयासुद्दीन की जमीन कब्जा करवा रही है। पुलिस से बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। उल्टे पुलिस ने विपक्षियों से मिलकर उसके ही बेटे को थाने में बैठा लिया। एडीएम प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना खत्म हुआ।

Back to top button