पुलिस ने छापा मारकर कच्ची शराब सहित 8 जुआरी पकड़े…

Edited by – जितेंद्र सिंह

लखीमपुर-खीरी।सीओ सिटी विजय आनंद शहर कोतवाल फतेह बहादुर सिंह चौकी प्रभारी महेवागंज पारसनाथ यादव और एसएसबी की साझा टीम ने शहर से सटे सैधरी गांव में छापा मारकर सैकड़ों लीटर लहन और कच्ची शराब सहित जुआ खेल रहे 8 लोगों को पकड़ा।पुलिस अधीक्षक पूनम के निर्देशानुसार आचार संहिता के चलते  पुलिस ने  बड़ी कार्यवाही की।सीओ सिटी और शहर कोतवाल फतेह बहादुर सिंह ने चौकी प्रभारी महेवागंज और एसएसबी के साथ सैधरी गांव में छापा मारा जहां से पुलिस ने सैकड़ों लीटर लहन और कच्ची शराब बरामद की पुलिस को देख  कच्ची शराब का कारोबार करने वाले वहां से रफूचक्कर हो गए ।

ज्ञात हो  कि वर्षों से  सैधरी गांव में कच्ची शराब का कार्य चल रहा है जिस से प्रभावित होकर कई युवा अपना घर बर्बाद कर चुके हैं पुलिस द्वारा कच्ची शराब पर नकेल की कार्यवाही पर लोगों में खुशी की लहर भी महसूस की गई। सूचना के आधार पर गांव के पश्चिम साइड में रामाधार की लीची की बगिया मैं जुआ खेलते  8 लोगों को भी पुलिस ने हजारों रुपए की नकदी सहित पकड़ लिया मौके से जुआरियों की 5 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई जिन्हें पकड़ कर पुलिस कोतवाली सदर लेकर आई जहां उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया जुआरियों के पकड़े जाने पर कोतवाली में कई नेता अभिनेता आकर जुआरियों को छुड़वाने की कवायत करने लगे वहीं शहर कोतवाल ने उनकी सिफारिश को सिरे से नकारते हुए कहा की मेरे होते मेरे क्षेत्र में अपराध की  कहीं भी कोई भी जगह नहीं है।

अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करके उन्हें उनके किए की सजा जरूर दिलवाने की कोशिश की जाएगी ।मौके से पकड़े गए जुआरियों में अंकित निवासी सैधरी मनोज निवासी सैधरी अरविंद राजभर निवासी हाथीपुर कोठार तुषार निवासी गढ़ी रोड अनिल मौर्य निवासी सैधरी अशोक कुमार निवासी सैधरी और विपिन निवासी सैधरी को पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा और मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।पुलिस ने छापा मारकर कच्ची शराब सहित 8 जुआरी पकड़े

Back to top button