पुलिस का पब में छापा, 100 से अधिक युवा जोड़े मिले आपत्तिजनक हालत में

 police-raid-55fe81b9d0dfc_lमध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक पब पर जिला प्रशासन द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के दौरान एक सौ से अधिक युवा जोड़े आपत्तिजनक हालत में पकडाए हैं। 
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिला कलेक्टर पी. नरहरि के निर्देश पर जिला प्रशासन, खाद्य विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शनिवार रात छापेमार कारवाई की जिसमें एक सौ से अधिक युवक, युवतियों के जोड़े को नशे की हालत में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। 
 
कार्रवाई के दौरान पता चला की इस तरह की पार्टी के लिए पब सोशल मीडिया के माध्यम से युवक युवतियों को आमंत्रित करता था। अनुविभागीय दंडाधिकारी डी के नागेन्द्र ने बताया कि विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित पब में देर रात्रि तक शराब परोसे जाने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। 
 
आपत्तिजनक हालत में मिले जोडों का पंचनामा बनाया गया है। उनके खिलाफ अलग से कार्रवाई की गई। वहीं निर्धारित समय सीमा के बाद शराब परोसे जाने के मामले में आबकारी विभाग द्वारा पब पर भी कार्रवाई की है।

 

Back to top button