पुलिस अधिकारी की पत्नी ने 17 पुलिसवालों को बंधक बनाया

नई दिल्ली (1 अक्टूबर): गुजरात कें गांधीनगर में एक आईपीएस अधिकारी की पत्नी द्वारा करीब 17 पुलिसवालों को बंधक बनाने police_smallकी खबरें सामने आई हैं। ये आरोप एडीजीपी विपुल विजोय की पत्नी पर लगे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों को बंगले के गैरेज में मंगलवार शाम करीब चार बजे से लेकर रात के 11 बजे तक और फिर बुधवार सुबह आठ से रात नौ बजे तक बुलाकर बिठाए रखा गया।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस वाले बंगला खाली कराने के लिए पहुंचे थे और इस दौरान इन्हें कुछ भी खाने पीने नहीं दिया गया। बंगले पर गए पुलिसकर््मियों में एक पुलिस इंस्पेक्टर, 12 पीएसआई एवं कान्स्टेबल शामिल हैं। इसके बाद गांधीनगर रेंज के आईजी हंसमुख पटेल दो अन्य बड़े अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों को छुड़ाया। इस मामले को लेकर गुजरात पुलिस के डीजीपी पीसी ठाकुर ने भी सख्त रुख अपनाया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान ठाकुर ने कहा, इस मामले की जांच जल्द पूरी की जाएगी और जो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, मुझे 1983 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अफसर विपुल विजोय के बारे में शिकायत मिली है कि उनके बंगले पर कुछ पुलिसवालों को जबरन बिठाकर रखा गया था।

 
 
 
Back to top button