पुणे में मेट्रो की खुदाई के दौरान इंजीनियरों को जमीन के नीचे दिखा ऐसा नजारा, मिला कुछ ऐसा जिसे देख…

पुणे के स्वारगेट इलाके में अंडर ग्राउंड मेट्रो के लिए ट्रान्सपोर्ट हब बनाया जा रहा है. पाए गये खंदक ब्रिटिशकालीन होने की जानकारी सामने आई है. इन खदानों की लंबाई लगभग ५७ मीटर और उंचाई ७ फीट है. माना जा रहा है कि यह खदाने लगभग 200 साल पुरानी हैं. इन खदानों का खुलासा उस वक्त हुआ जब  पुणे में मेट्रो रेल के लिए बुनियादी स्ट्रक्चर बनाने के दौरान खुदाई का काम किया गया.

इतना लंबा होगा इस मेट्रो का सफर

मेट्रो का शिवाजी नगर से स्वार गेट तक का सफर अंडरग्राऊंड रहेगा. स्वारगेट  में मेट्रो स्टेशन समेत ट्रान्सपोर्ट हब बनाने की योजना है. 

सही अवस्था में है सुरंग

मेट्रो के कर्मचारी ने खुदाई के दौरान पाया है कि यह सुरंग बिल्कुल सही सलामत है. खास बात यह है कि दोनों सुरंग एक दूसरे से सटी हैं. इसका एक हिस्सा पर्वती की ओर तो दुसरी हिस्सा स्वार गेट एस स्टैंड की ओर है.

पानी वितरण के लिए होता था सुरंग का इस्तेमाल!

उन्होंने बताया कि उस समय शहर में कात्रज तालाब से पानी लाया गया था. हो सकता है इस पानी के वितरण के लिए इन खदनों का इस्तेमाल हुआ हो. उन्होंने कहा कि मेट्रो के निर्माण के बहाने ही देश की विरासत का एक हिस्सा दुनिया के सामने आया है. 

Back to top button