पीएम मोदी बोले: दो पटरियों पर चल रहा है विकास

वाराणसी। पीएम नरेन्द्र मोदी मंगलवार को काशी पहुंचे। यहां पर करीब चार घंटे रहकर पीएम चार स्थानों का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 3382 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। पीएम ने यहां डीरेका में कन्वर्जन लोको इंजन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम रविदास मंदिर में मत्था टेकने सीरगोवर्धनपुर भी पहुंचे। यहां ट्रस्टियों से बातचीत कर हालचाल लिया। पीएम ने रविदास जयंती के मौके पर मंच से श्रद्धालुओं को संबोधित भी किया। यहां ट्रस्ट की ओर से पीएम को सम्मानित भी किया गया। रोहनिया के पास औढ़े गांव में पीएम विशाल जनसभा को संबोधित किया। यहां पीएम केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के एक-एक लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी दिया।
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार देश के विकास को दो अलग पटरियों पर लेकर जा रही है। एक पटरी पर इन्फ्रास्ट्रक्चर है, जैसे- रेलवे, एयरवे, इंटरनेट जबकि दूसरी पटरी पर किसानों, मध्यमवर्गीय परिवार और मजदूरों की जिंदगी को आसान बनाने का प्रयास है।

Back to top button