पीएम मोदी ने बना दिया नया रिकॉर्ड, अटल बिहारी वाजपेयी को भी कर दिया पीछे

नई दिल्‍ली। स्वतंत्र भारत की राजनीति के इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले चौथे प्रधानमंत्री बन गए हैं। वहीं अगर कांग्रेस को छोड़ दें तो वह पहले प्रधानमंत्री हैं जिनका कार्यकाल सबसे लंबा रहा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के कुल 2268 दिनों के कार्यकाल को पीछे छोड़कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार प्रधानमंत्री बने और वे कुल 2268 दिनों तक पीएम पद पर रहे। वहीं नरेंद्र मोदी का यह बतौर प्रधानमंत्री दूसरा कार्यकाल है और उन्होंने वाजपेयी के 2268 दिनों के कार्यकाल को पीछे छोड़ दिया है।

यहां आपको यह भी बता दें कि इससे पहले सबसे ज्यादा लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्रियों में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह का नाम शामिल है। अब पीएम मोदी चौथे सबसे ज्यादा दिन तक देश की बागडोर संभालने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं।

Back to top button