पीएम मोदी ने दी डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई

पीएम मोदी ने दी डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाईनई दिल्ली : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनावी परिणाम में डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत होने के बाद विश्वभर से ट्रंप को शुभकामनाऐं दी जा रही हैं। स्वयं ट्रंप ने अपनी विक्ट्री स्पीच में अमेरिकियों और विश्व के लोगों की शुभकामनाऐं स्वीकार करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।

उन्होंने अमेरिका के पुर्ननिर्माण की की बात कही थी। अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर चुनाव में निर्वाचित होने के बाद ट्रंप को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाऐं दी हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी ने ट्विट कर लिखा है कि भारत और अमेरिका के रिश्ते नई ऊंचाई छूऐंगे।

उन्होंने ट्विट में लिखा 9/11/16 इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति के तौर पर चुने जाने की जो तारीख है वह 9 नवंबर है और अमेरिका में 9/11 को वल्र्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकियों के हमले के तौर पर भी देखा जाता है।

Back to top button