पीएम मोदी ने ओबामा,ट्रंप,पुतिन को पिछाड़ा

न्यूयॉर्क:अमरीका की टाइम पत्रिका के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ खिताब की दौड़ में भारतीय पी.एम नरेंद्र मोदी कई दिग्गजों को पीछे छोड़ आगे चल रहे हैं।इन दिग्गजों में अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा,डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल है।पीएम मोदी ने ओबामा,ट्रंप,पुतिन को पिछाड़ा

रीडर्स पोल के मुताबिक,मोदी को 11,विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को 9 ,ट्रंप और पुतिन दोनों को आठ-आठ प्रतिशत वोट ही हासिल हुए हैं।जबकि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को एक फीसद वोट मिले हैं।मोदी का इस दौड़ में आगे निकलने का कारण उनके द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले को माना जा रहा है।
बता दें कि नवंबर के शुरुआती सप्ताह में शुरू हुए इस पोल में मोदी पहले पीछे चल रहे थे,लेकिन अब वह दुनिया की दिग्गज हस्तियों से आगे हैं।टाइम ने भी नोटबंदी का जिक्र करते हुए लिखा है कि भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए मोदी ने एक निर्णायक कार्रवाई की है।रीडर्स पोल 4 दिसंबर तक चलेगा और 7 दिसंबर को विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी।’टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ का फैसला पत्रिका के संपादक ही करेंगे। 

Back to top button