रंग लाई पीएम मोदी की IDS स्कीम बनाएगी करोड़पति, 65 हजार करोड़……

रंग लाई पीएम मोदी की IDS स्कीम बनाएगी करोड़पति, 65 हजार करोड़……काला धन और टैक्स चोरी रोकने की मोदी सरकार की मुहिम काफी हद तक सफल नजर आ रही है. आय घोषणा योजना के तहत करीब 64,275 लोगों ने 65,250 करोड़ रुपये के कालेधन की घोषणा की है. एम्बिट रिसर्च के मुताबिक देश की जीडीपी का 20 प्रतिशत मतलब 30 लाख करोड़ काला धन होने का अनुमान.

रंग लाई पीएम मोदी की IDS स्कीम बनाएगी करोड़पति, 65 हजार करोड़......

आय घोषणा योजना (IDS) के परिणामों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि मोदी सरकार की काले धन और टैक्स चोरी के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम रंग लाई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने टैक्स चोरी के चलन को कम करने के लिए बहुत से अहम फैसले लिए गए हैं.

 

इसके साथ ही HSBC की लिस्ट से तकरीबन 8,000 करोड़ रुपयों का टैक्स असेसमेंट पूरा हो गया है.

 

 

जेटली ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के जरिए अबतक 56, 378 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है.

 

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी जो आंकड़े दिए जा रहे हैं वह रिवीजन के बाद बदल भी सकते हैं. इनकम डिक्लेयरेशन स्कीम पर टैक्स एक्सपर्ट शरद कोहली के साथ देखिए द क्विंट की बातचीत

Back to top button