पीएम मोदी की रैली में जाकर कुर्सियां फेंको, जिग्नेश ने की अपील

गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी पर उनके एक विवादित बयान को लेकर कर्नाटक में केस दर्ज किया गया है। बीजेपी के चित्रदुर्ग जिले के अध्यक्ष ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मेवाणी ने चित्रदुर्ग में युवाओं से अपील की थी कि वे 15 अप्रैल को कर्नाटक में होने वाली  मोदी जी की रैली में हंगामा करें और बाधा डालें।

कर्नाटक में प्रचार करेंगे PM मोदी

नेपाल के पीएम केपी ओली के भारत दौरे का दूसरा दिन, आज होगी पीएम मोदी से मुलाकात

उन्होंने लोगों से कहा कि, ‘जैसे ही मोदी प्रचार के लिए यहां आएं तो कुर्सियां उछाली जाएं और मोदी से युवा पूछें कि दो करोड़ नौकरियां देने वाले वादे का क्या हुआ। अगर जवाब ना हो तो हिमालय जाकर सो जाओ और रामजी के मंदिर का घंटा बजाओ।’  बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले  विपक्ष भाजपा को दलित आंदोलन और लिंगायत जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश में है। इसी महीने की 15 तारीख से मोदी कर्नाटक में प्रचार करेंगे। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। परिणाम 15 मई को आएंगे।

Back to top button