सीईआरएफ को 5 लाख डॉलर सहायता राशि देगा भारत

संयुक्त राष्ट्र: भारत संयुक्त राष्ट्र आपातकालीन प्रतिक्रिया कोष (सीईआरएफ) को 500,000 डॉलर सहायता राशि प्रदान करेगा. भारतीय राजदूत अंजनी कुमार ने यहां आयोजित एक उच्चस्तरीय सम्मेलन में यह घोषणा की. भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन में एक परामर्शदाता कुमार ने मंगलवार को कहा कि कोष के लिए साल 2016-17 की सहायता राशि और 2006 में शुरू हुई नई दिल्ली से संचयी सहायता राशि योगदान 60 लाख डॉलर तक पहुंच गया है.

बड़ी खबर: पूरी दुनिया में बजा पीएम मोदी का डंका, बनें सबसे ताकतवरaa-cover-u7l8863sfidv2lneaaegvtv9m5-20161112114811-medi_-580x395

कुमार के मुताबिक, “हमारे संसाधनों की कमी के बावजूद भारत ने आवश्यकता के अनुसार और मित्रों और साझीदारों के अनुरोध पर अपनी क्षमता और राष्ट्रीय स्थितियों को ध्यान में रखते हुए हमेशा आगे बढ़कर मानवीय सहायता की पेशकश की है.”

निर्वतमान संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के अनुरोध पर 29 देशों ने कुल 27.3 करोड़ डॉलर सीईआरएफ में दान करने का वादा किया है. स्थापना के बाद से सीईआरएफ ने 4.6 अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता 98 देशों को उपलब्ध कराई है. इस साल अब तक लगभग 50 देशों को आपातकालीन सहायता मुहैया कराई गई है.

 
 
Back to top button