पीएम ने कन्वेंशन सेंटर सिगरा में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ के तीन दिनी कॉन्फ्रेंस का किया उद्घाटन…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2025 तक देश में टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर भारत सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी टीबी मरीज इलाज से छूटे नहीं, इसके लिए आज से नई रणनीति पर काम शुरू हो गया है। काशी टीबी के खिलाफ वैश्विक संकल्प को नई ऊर्जा देगी। पीएम ने शनिवार को कन्वेंशन सेंटर सिगरा में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ के तीन दिनी कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया।

सभागार में विश्वभर से पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि काशी नगरी शाश्वत धारा है, जो हजारों वर्षों से मानवता के प्रयासों और परिश्रम की साक्षी रही है। कुछ समय पहले ही भारत ने वन अर्थ, वैन हेल्थ कर विजन को भी आगे बढ़ाने की पहल की है और अब वन वर्ल्ड टीबी समिट के जरिए भारत विश्व कल्याण के एक और संकल्प को पूरा कर रहा है। टीबी के खिलाफ लड़ाई में भारत ने जो बहुत बड़ा काम किया है, वो जनभागीदारी से सफल हुआ है। वह यहां टीबी उन्मूलन में बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न राज्यों व जिलों को सम्मानित किया। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित जानसभा से पहले लगभग 1780 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में बनारस के विकास की आगामी कार्ययोजना का प्रजेंटेशन देखेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं

Back to top button