पीएम केयर्स फंड पर राहुल का तंज, कहा- सरकार ने पकाए ख्याली पुलाव …

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौर में भाजपा सरकार ने एक से बढ़कर एक ख्याली पुलाव पकाए। उम्मीदों और तैयारियों का झूठा खाका बुनकर लोगों को गुमराह किया गया। पीएम केयर्स फण्ड पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि सरकार ने आपदा में अवसर तलाशा है। कोरोना के लिए बना पीएम केयर्स फंड उसी का नतीजा है।

राहुल गांधी ने बुधवार को अर्थव्यवस्था, कोरोना और सीमा विवाद को लेकर ट्वीट कर सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘कोरोनाकाल में भाजपा ने एक से एक ख्याली पुलाव पकाए। 21 दिन में कोरोना को हराएंगे। आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा। 20 लाख करोड़ का पैकेज। आत्मनिर्भर बनो। सीमा में कोई नहीं घुसा। स्थिति संभली हुई है।’ राहुल ने ट्वीट के अंत में पीएम केयर्स फंड को भी निशाने पर लेते हुए कहा, /लेकिन एक सच भी था- आपदा में अवसर।’
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राहुल गांधी ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की मौत से जुड़ा आंकड़ा सरकार के पास नहीं होने को लेकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मज़दूर मरे और कितनी नौकरियां गईं। उन्होंने शायराना अंदाज में ट्वीट भी किया, ‘तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई? हां मगर दुख है सरकार पे असर ना हुआ। उनका मरना देखा ज़माने ने, एक मोदी सरकार है जिसे खबर ना हुई।’
The post पीएम केयर्स फंड पर राहुल का तंज, कहा- सरकार ने पकाए ख्याली पुलाव … appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button