पीएमटी के 57 परीक्षार्थियों का परिणाम निरस्त

pmt_10_oct_20151010_85345_10_10_2015भोपाल। व्यासायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने मेडिकल कॉलेजों में दाखिला ले चुक 57 परीक्षार्थियों के परिणाम निरस्त कर दिए हैं। इनमें वर्ष 2009 में पीएमटी देने वाले 37, वर्ष 2010 के 18 और वर्ष 2012 का एक परीक्षार्थी शामिल है।

वर्ष 2009 के निरस्त परिणामों में भोपाल के 17, जबलपुर मेडिकल कॉलेज के 8, सागर के 8 और रीवा के 4 छात्र शामिल हैं। वर्ष 2010 के निरस्त परीक्षा परिणामों में गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के 8, सागर मेडिकल कॉलेज के 6, रीवा के 3 और जबलपुर का 1 छात्र शामिल है। वर्ष 2012 की पीएमटी में रीवा मेडिकल कॉलेज के सुरेश कुमार पटेल का परीक्षा परिणाम निरस्त किया गया है।

इन परीक्षार्थियों के परिणाम व्यापमं ने 2013 में भी निरस्त किए थे। इसके खिलाफ परीक्षार्थी हाईकोर्ट चले गए थे। परीक्षार्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनका पक्ष सुनने के बाद दोबारा जांच के निर्देश दिए थे। दोबारा जांच में भी परीक्षार्थियों के परिणामों में गड़बड़ी मिली। इसके आधार पर इनके परिणाम निरस्त किए गए हैं। छात्रों पर दलालों और व्यापमं अधिकारियों की मिलीभगत से ओएमआर शीट में हेराफेरी कराने के आरोप लगे थे। एसटीएफ की जांच में भी इनकी ओएमआर शीट में गड़बड़ियां मिली थीं।

अब क्या होगा

पीएमटी के माध्यम से दाखिला लेने वाले जिन परीक्षार्थियों के परिणाम निरस्त किए गए हैं। अब संबंधित मेडिकल कॉलेज प्रबंधन उनके एडमिशन निरस्त करने की कार्रवाई करेगा। यदि छात्र डिग्री ले चुके हैं, तो उनकी डिग्री संबंधित विश्वविद्यालय निरस्त करेगा। अगर संबंंधित छात्रों ने मेडिकल प्रेक्टिस का रजिस्ट्रेशन करा लिया होगा, तो मप्र मेडिकल काउंसिल द्वारा इनका रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा।

किस कॉलेज के कितने छात्रों पर कार्रवाई

वर्ष 2009

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर

संजीव कुमार, आनंद पटेल, सोनाली श्याम, अस्र्ण शर्मा, अरविंद कुमार, नटवर लाल चौहान, राजकुमार साहू, पिंकी निंगवाल

गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल

योगेश शर्मा, आंनद जोनवार, रामेश्वर दास मिश्रा, जोगेंद्र सिंह, ईशेंद्र प्रताप सिंह, रामलखन जाटव, नवनीत कुमार नागदेव, रघुवीर सिंह, प्रेम सिंह पटेल, प्यारेलाल डावर, आकाश डावर, रवि सिंह तौमर, कपिल कुमार राजौरिया, सौरभ बामोनियां, गौरव हटीला, रंजू उईके, राजकिशोर उईके

बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर

भीम सेन यादव, आकांक्षा तौमर, कुलदीप वास्कले, इंद्रजीत यादव, मधुसदन परमार, संजीव कुमार, शीतल सिंह चौहान, सुमित कुमार गोयल

श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा

जागृति मलैया, मीना देवी पाल, कौशल कुमार राठौर, अनूप सिंह

वर्ष 2010

गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल

नीजर चंदसौरिया, नागेंद्र सिंह, दिनेश मोर्य, सुरेंद्र बिहारी अहिरवार, संजय जामरा, अनिल पवांर, दीपक बंसौड, संजीव कुमार गोयल

बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर

दीपक कुमार शाक्य, अरुणेंद्र प्रताप सिंह, मुकेश राजौरिया, पंकज उम्ब, रवि कुमार गोटेल, राघवेंद्र शर्मा

श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा

अनिवेश कारखुर, पारश अग्रवाल, शांतुन बोहरे

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर

यशवंत सिंह मरावी

 
 
 

 

Back to top button