पिक्सल 5, नए क्रोमेकास्ट 30 सितम्बर को गूगल करेगा लॉन्च

सैन फ्रांसिस्को। गूगल अपने बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन पिक्स 5, एक क्रोमेकास्ट और एक स्मार्ट स्पीकर को 30 सितम्बर को होने वाले वार्षिक हार्डवेयर इवेंट के दौरान लॉन्च करेगा। पिक्सल 5 की घोषणा पिक्सल 4ए के आधिकारिक लॉन्च के समय की गई थी।
ये भी पढ़ें- जियो ने लॉन्च किए नए क्रिकेट प्लान्स, घर बैठे ऐसे देखें आईपीएल
जिग्मोचाइना की एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्च नाइट इन नाम के इस वर्चुअल लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। पिक्सल 5 सबसे पहले अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आयरलैंड, फ्रांस, जर्मनी, जापान, ताइवान और आस्ट्रेलिया में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने सुदर्शन टीवी के शो यूपीएससी जिहाद पर लगाई रोक
पंचहोल सेल्फी कैमरा से लैस गूगल पिक्सल 5 की कीमत 800 डॉलर के करीब हो सकती है। इसके अलावा गूगल इस इवेंट के दौरान बिल्कुल नया नेस्ट ब्रांडेड गूगल होम स्पीकर भी लॉन्च करेगा।
The post पिक्सल 5, नए क्रोमेकास्ट 30 सितम्बर को गूगल करेगा लॉन्च appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button