पार्टनर में दिखें ये 3 लक्षण तो शादी में ना करें देर

किसी के साथ रिश्ते में होने से खूबसूरत कुछ नहीं होता है. पार्टनर से मिलना और उनके साथ वक्त बिताना सबको अच्छा लगता है. हालांकि कई बार होता है कि शुरुआत के दिनों में ये चीजें अच्छी लगती हैं लेकिन हम धीरे-धीरे उस शख्स से दूर होने लगते हैं.पार्टनर में दिखें ये 3 लक्षण तो शादी में ना करें देरपार्टनर में दिखें ये 3 लक्षण तो शादी में ना करें देर

रिश्ते में देखने को ये भी मिलता है कि पार्टनर बदलने के चक्कर में कई बार हम ऐसे पार्टनर को भी छोड़ देते हैं जो हमारे लिए परफेक्ट होता है. इसका कारण होता है कि हम ऑब्जर्व सही ढंग से नहीं कर पाते हैं.

पार्टनर में दिखें ये 3 लक्षण तो शादी में ना करें देर

हमारे पैमाने पार्टनर को जज करने के अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनको नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

पार्टनर में दिखें ये 3 लक्षण तो शादी में ना करें देर

आगे की स्लाइड्स में हम आपको बता रहे हैं पार्टनर के बारे में वो 3 बातें जिन पर अपने साथी को जरूर परखना चाहिए.

पार्टनर में दिखें ये 3 लक्षण तो शादी में ना करें देर

संदेह की गुंजाइश नहीं- अगर वो मुझे छोड़ गया/गई तो क्या होगा या उसने ये कर लिया या वो कर लिया तो क्या हो गया जैसी स्थिति स्वस्थ रिश्ते की निशानी नहीं मानी जाती. अगर पार्टनर के साथ आप पूर्ण महसूस करते हैं और उस पर पूरा भरोसा है तो आपको रिश्ता संजोकर रखना चाहिए. ऐसा पार्टनर मिलना बहुत मुश्किल होता है.

पार्टनर में दिखें ये 3 लक्षण तो शादी में ना करें देर

पास हो या दूर, प्रेम में कमी नहीं- जितना अच्छा आपको पार्टनर के साथ लगता है उतना ही अच्छा और सिक्योर आप उसके ना रहने या किसी और के साथ रहने पर महसूस करते हैं तो आपका रिश्ता हेल्दी है. शक और शंका रिश्ते को बर्बाद कर देता है.

पार्टनर में दिखें ये 3 लक्षण तो शादी में ना करें देर

फ्यूचर प्लानिंग का डर नहीं- शादी करना एक झंझट का काम माना जाता है. लगता है कि जब तक पर्याप्त पैसे ना इकट्ठे हो जाएं शादी नहीं करनी चाहिए. लेकिन अगर आपका पार्टनर हर सुख-दुख में साथ रहने का वादा करता है और उसकी बातों में सच्चाई है तो बॉस ऐसा प्यार सबको नहीं मिलता.

Back to top button