पाक में वैलेंटाइन डे पर लगा बैन, नहीं होगा किसी भी तरह का प्रमोशन

इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को पाकिस्तान में सार्वजनिक स्थानों पर वैलेंटाइन डे मनाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। आदेश को तुरंत लागू करने को लेकर हाई कोर्ट ने सूचना मंत्रालय, पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) और इस्लामाबाद हाई कमीशन से जवाब देने के लिए कहा है।

कोर्ट के फैसले में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को वैलेंटाइन डे से संबंधित सभी प्रमोशनल कार्यक्रम बंद करने को लेकर चेताया गया है। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) को आदेश दिया गया है कि वह सभी माध्यमों को मॉनिटर करे और ऐसे किसी भी प्रमोशनल को बंद करे।

कोर्ट का आदेश एक नागरिक अब्दुल वाहिद की याचिका पर आया है। वाहिद ने कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा था कि मुख्य और सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन डे को लेकर चल रहा प्रमोशन इस्लामिक संदेश के खिलाफ है और इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए।

Back to top button