पाकिस्तान ने बलूचिस्तान के 14 लोगों को मारी गोली, अधिकारियों ने बताया…

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक राजमार्ग पर कम से कम 14 यात्रियों को बस से नीचे उतारा और फिर गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

 रिपोर्ट के अनुसार, करीब 15-20 सशस्त्र अपराधियों ने कथित रूप से वर्दी पहन कर मकरान तटवर्तीय राजमार्ग पर कराची और ग्वादर के बीच पांच या छह बसों को रोका. अधिकारी ने कहा कि बुजी टॉप क्षेत्र में बंदूकधारियों ने एक बस को रोका, यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच की, फिर बस से कम से कम 14 या 16 लोगों को उतारा और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. दो यात्री इस नरसंहार से बच निकलने में कामयाब रहे और करीबी जांच चौकी तक पहुंचे. उन्होंने इलाज के लिए ओरमारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नेपाल ने लॉन्च किया अपना पहला उपग्रह नेपालीसैट-1, जानें इसकी पूरी खासियत…

बलूचिस्तान में इस महीने नरसंहार की यह दूसरी घटना

सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है. बलूचिस्तान के पुलिस महानिरीक्षक मोहसिन हसन बट्ट के अनुसार, घटना एक ‘लक्षित हत्या’ थी. प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना की निंदा की है. बलूचिस्तान में इस महीने नरसंहार की यह दूसरी घटना है.

Back to top button