पांच बीघा जमीन के विवाद में ग्राम प्रधान समेत गांव के 6 लोगों ने किसान की लाठियों से पीट पीटकर हत्या

तिंदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम सैमरी में  पांच बीघा जमीन के विवाद में ग्राम प्रधान समेत गांव के 6 लोगों ने खेत की जुताई कर रहे किसान की लाठियों से पीट पीटकर  हत्या कर दी। हमले में किसान के दो भाई व मां लहूलुहान हो गए। घायलों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस फरार हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

सैमरी निवासी 35 वर्षीय किसान घनश्याम सिंह का पांच बीघा जमीन को लेकर गांव के राजा सिंह से विवाद चल रहा है। रविवार शाम घनश्याम छोटे भाई अरुण सिंह, रोहित व मां जानकी के साथ इसी जमीन को जोतने गया था। इसकी जानकारी होने पर चार पहिया में सवार गांव के राजा सिंह, पुत्र अंकुर, चचेरे भाई माधव, ग्राम प्रधान कमलेश बाजपेई, फुल्लन सिंह निवासी ग्राम बड़ेहा व दो अज्ञात लोगों ने पहुंचकर लाठियों व कुल्हाडिय़ों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में घनश्याम लहूलुहान होकर जमीन में गिर पड़े। वहीं उसके भाई व मां भी घायल हो गए। परिजनों व ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां घनश्याम की उपचार के दौरान मौत हो गई। सीओ सदर राघव सिंह और तिंदवारी थाना प्रभारी नीरज सिंह ने घायलों के बयान दर्ज किए हैं। थाना प्रभारी के मुताबिक हमलावर फरार चल रहे हैं। उनको पकडऩे के लिए दबिश दी जा रही है।  ग्राम प्रधान सहित हमलावर 6 लोगों के विरुद्ध हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Back to top button