पहली बार साइना नेहवाल से आगे निकलीं पीवी सिंधु…

साइना नेहवाल पहली 8 साल में पहली बार टॉप 10से बाहर हो गईं हैं। गुरुवार को जारी रैंकिंग के मुताबिक साइना पांच पायदान नीचे लुढ़क गईं और 63719 प्वाइंट्स के साथ 11वीं पोजिशन पर हैं। वहीं, रियो ओलिंपिक में सिल्वर और पिछले हफ्ते चाइना ओपन का खिताब जीतने वाली हमवतन पीवी सिंधु 64719 प्वाइंट्स के साथ नौवीं पोजिशन पर हैं।पहली बार पीवी सिंधु आगे निकलीं,साइना नेहवाल टॉप-10 से बाहर....

– सिंधु अपने करियर में पहली बार रैंकिंग में साइना से आगे निकली हैं। फिलहाल महिला और पुरुष दोनों ही कैटेगरी के टॉप 10 खिलाड़ियों में सिंधु अकेली भारतीय हैं।

– साइना ने 5 दिसंबर, 2008 को पहली बार टॉप-10 में एंट्री ली थी।

– तब से वे लगातार दुनिया की टॉप-10 महिला खिलाड़ियों में शामिल रही थीं।

– हालांकि, रियो ओलिंपिक में घुटने की चोट की वजह से उन्हें ग्रुप मैच में ही हारकर बाहर होना पड़ा।

– कोर्ट पर वापसी के बाद से भी वे खास नहीं कर पाई हैं।

– वहीं, सिंधु पिछले हफ्ते रैंकिंग के मुकाबले दो स्थान ऊपर चढ़ने में सफल रहीं।

 
Back to top button