पहली बार पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैच में थर्ड अंपायर की भूमिका में होगी महिला, जाने पूरा मामला…

पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब एक महिला तीसरे अंपायर की भूमिका में होगी। वेस्टइंडीज की जैकलीन विलियम्स आयरलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाएंगी। 43 साल की जमैकी की रहने वाली यह महिला सीरीज के तीनों मैचों में यह जिम्मेदारी निभाएंगी। सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो रही है। 

आईसीसी ने जैकलीन के हवाले से लिखा है, “मेरे लिए यह बड़े सम्मान की बात है और मैं पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैच में इस टीवी अंपायर के रोल के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैंने पुरुष मैचों में पहले भी अंपायरिंग की है लेकिन यह पहली बार होगा जब मैं पुरुषों के किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करुंगी वो भी वेस्टइंडीज के।”

यह भी पढ़ें: जीत के बाद टीम प्लेयर्स ने की पार्टी, 22 मॉडल बुलाकर होटल में कर रहे थे…

उन्होंने इसके लिए क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “मैं इसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने इतने वषोर्ं तक मेरा समर्थन किया और मैं चाहती हूं कि आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा महिला अंपायर आगे आएं।”

Back to top button