पर्यावरण और स्वच्छता पर पेंटिग प्रतियोगिता

लखनऊ : पर्यावरण और स्वच्छता को लेकर बच्चों को जागरूक करने के तहत सरल केयर फाउंडेशन ने हिमसिटी पार्ट 2, चिनहट पार्क में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें उत्तर प्रदेश हैंडो मार्शल आर्ट एसोसिएश” के बच्चों के साथ ही साथ कालोनी के दूसरे बच्चों ने हिस्सा लिया। संस्था की अध्यक्ष रीता सिंह ने बताया प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी बच्चों को पेंटिंग बनाने के लिए ड्राइंग शीट, कलर संस्था के द्वारा दिया गया। बच्चों ने पर्यावरण और स्वच्छता को लेकर बहुत सुंदर चित्र बनाये।

सभी प्रतिभागी बच्चों के दो ग्रुप बनाये गये। पहले जूनियर ग्रुप में 5 साल से 10 साल तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। दूसरे सीनियर ग्रुप के बच्चो में 10 साल से 15 साल तक के बच्चे शामिल हुए। जूनियर ग्रुप के विजेता बच्चं में प्रथम चांदनी, दिवतीय निशा यादव, तृतीय सृष्टि गौतम सीनियर ग्रुप के विजेता बच्चे प्रथम अभिषेक कुमार, दिवतीय मोहित रावत, तृतीय रोहन गौतम रहे। सांत्वना पुरस्कार अभिषेक कुमार और अंजली को दिया गया। विजेता बच्चो को उत्तर प्रदेश हैण्डो मार्शल आर्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अभिनव सिंह और सचिव ज्योसना सिंह सहित सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह ने पुरस्कार दिया। कार्यक्रम में मैलोज रेस्त्रां और एरोल मीडिया सहयोगी रहे।

Back to top button