परिवहन विभाग ने ओला-उबर और रैपिडो को भेजा नोटिस, जानें वजह

खुद बुकिंग कर चालान काट रहे परिवहन अधिकारी जमीनी हकीकत जानने व कार्रवाई के लिए खुद कंपनियों के मोबाइल ऐप से बाइक टैक्सी की बुकिंग कर रहे हैं। जब बाइक आती है तो उसका चालान काटा जा रहा है। दो दिन में करीब 50 चालान काटे जा चुके हैं।

अधर में बाइट टैक्सी चालकों का भविष्य

दिल्ली सरकार की ओर से बाइक टैक्सी सर्विस पर प्रतिबंध लगाने के बाद से दिल्ली में बड़ी संख्या में युवक बेरोजगार होने के कगार पर पहुंच गए हैं। अपनी निजी बाइकों के जरिए रोजगार पाने वाले युवाओं के लिए यह दिन निराशा भरा रहा है। बाइक टैक्सी चालकों का कहना है कि उनको आगे भविष्य अधर में नजर आ रहा है।

बाइक टैक्सी चालक मोनू ने कहा कि मैंने बैंक से लोन लेकर बाइक खरीदी थी। सोचा था अपना खुद का काम करूंगा। पांच महीने से काम बढ़िया चल रहा था। सरकार इन्हें बंद करने के लिए कह रही है। लोन कैसे चुकाऊंगा, घर का खर्चा और बच्चों की फीस, सब इस बाइक के सहारे ही निकाल रहा हूं।

Back to top button