पत्नी की खुशी के लिए शादी से पहले जानने चाहिए ये 5 मंत्र

bride1-1428914813-300x214माना जाता है कि शादी के बाद लड़की को कई सामाजिक बदलावों से गुजरना पड़ता है। पति समेत पूरे परिवार की जिम्मेदारियां उसके कंधे पर होती हैं और लड़के के जीवन में कोई अंतर नहीं आता, लेकिन ऐसा नहीं है। शादी के बाद घर संभालने की जिम्मेदारी दोनों पर बराबर होती है। जानिए शादी से पहले लड़कों को पतिधर्म की कौनसी 5 बातों का ज्ञान होना चाहिए।

शादी से पहले जैसी जिंदगी आप जीते थे उसी तरह पत्नी भी रहती थी। इसलिए पत्नी को समझें और उसकी मदद करें। शादी का पहला साल इस रिश्ते के लिए सबसे कठिन होता है, इसलिए इस वक्त समझदार बनें।
मेरी मां को यह पसंद है, वो तो ऐसा करती हैं, इस तरह की बातें सास और बहू के बीच दूरियां बढ़ाती हैं। इसलिए पत्नी और परिवार की तुलना न करें। 
शादी के बाद थोड़ा बदलाव जरूरी है। अपनी बैचलर लाइफ की कुछ बुराइयों को दूर करने की कोशिश करें। यह न सोचें कि पत्नी आपके हिसाब से पूरी तरह बदल जाए। 
झगड़ा होने पर किसी एक के सामने दूसरे का फेवर न करें। दोनों से अलग-अलग बात करें। कोशिश करें कि उनके झगड़े के बीच आप न बोलें। बात बिगाड़ने की बजाय टालने की कोशिश करें।

 

अपने स्पेस के साथ पत्नी की पर्सनल स्पेस का भी ध्यान रखें। उसे अपने हिसाब से जीने की पूरी आजादी दें। अगर इन 5 बातों को मानेंगे तो आपका वैवाहिक जीवन सुखी और सफल होगा।

 

Back to top button