पठानकोट में माधोपुर रेलवे ट्रैक के पास से 3 संदिग्ध युवक गिरफ्तार, BSF अलर्ट

दो दिन पहले लावारिस बैग मिलने के बाद पठानकोट में अब माधोपुर रेलवे ट्रैक के पास घूम रहे तीन संदिग्ध युवक गिरफ्तार किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि तीनों आसाम के रहने वाले हैं और जेएंडके के कठुआ में टायर बनाने वाली कंपनी में काम करते थे।
पठानकोट में माधोपुर रेलवे ट्रैक के पास से 3 संदिग्ध युवक गिरफ्तार, BSF अलर्ट
मैमून मिलिट्री स्टेशन के पास लावारिस बैग मिलने के बाद सेना व जिला पुलिस प्रशासन अलग-अलग क्षेत्रों में सर्च आपरेशन चला रहा है। इसी के तहत पिछली रात सेना ने 21 सब एरिया के बीच पड़ते रेलवे ट्रैक के समीप सर्च आपरेशन चलाया था कि गश्ती के दौरान माधोपुर आर्मी एरिया में रेलवे ट्रैक पर तीन युवकों को देखा गया।

ये भी पढ़े: CM कैप्टन के इस फैसले से राणा गुरजीत की बढ़ीं मुश्किलें, न्यायिक जांच के दिए आदेश

आर्मी ने तुरंत तीनों को काबू कर पूछताछ की। उन्होंने अपने नाम अविनाश (19) निवासी नाहरककाटिया असाम, सुशील (22) निवासी असाम बिंटू निवासी असाम बताया। पता चला है कि तीनों पहले चेन्नई में टायर कंपनी में काम करते थे, फिर कठुआ गए।

फिलहाल तीन युवकों की वेरिफिकेशन के लिए पुलिस की टीम कठुआ में भी पूछताछ करने गई है। वहीं युवकों के परिवार वालो से संपर्क किया जा रहा है। उधर सुजानपुर थाना प्रभारी हरकृष्ण का कहना है कि तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Back to top button