पठानकोट में नैरोगेज ट्रेन पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित, रेलवे ने स्थगित की सभी ट्रेनें

पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। यहां आज सवेरे एक नैरोगेज ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पठानकोट रेलवे स्टेशन से क्विक एक्शन टीम और रिलीफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। साथ ही रेलवे ने सभी ट्रेनें स्थगित कर दी।पठानकोट में नैरोगेज ट्रेन पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित, रेलवे ने स्थगित की सभी ट्रेनें

हादसा जोगिंदर नगर रेल मार्ग पर आज सुबह हुआ। हादसे की वजह रात को हुई भारी बारिश के कारण ट्रैक पर पत्थर आ जाने की वजह से हुई। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन एक बार के लिए तो यात्रियों में अफरा तफरी मच गई थी।

जानकारी के मुताबिक, ज्वालामुखी रोड से पठानकोट जा रही 01जेपी रेलगाड़ी का इंजन रेलवे स्टेशन लूनसू तथा बाणगंगा रेलवे पुल के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन डीरेल होकर पहाड़ी के साथ-साथ सकरते हुए रुक गया नहीं तो पलट जाता और बड़ा हादसा होता। इंजन को दोबारा पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Back to top button