पंजाब में भड़की हिंसा और तनाव के चलते कबड्डी वर्ल्ड कप रद्द

kabaddi_650_102015031534 (1)पंजाब में भड़की हिंसा और तनाव के चलते कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन रद्द कर दिया गया है. छठे कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन नवंबर में होना था लेकिन धार्मिक किताब के अपमान के बाद राज्य में भड़की हिंसा के कारण फिलहाल इसे रद्द कर दिया गया है.

तय कार्यक्रम के अनुसार कबड्डी वर्ल्ड कप 15 से 28 नवंबर के बीच खेला जाना था. 15 नवंबर को रूपनगर के नेहरू स्टेडियम में इसका उद्घाटन होना था जबकि 28 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना था.

धार्मिक किताब जलाए जाने के बाद पंजाब में तनाव का माहौल है और लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं, जिसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस का संचालन भी बंद हो गया था.

बता दें कि राज्य में अमृतसर, जालंघर और लुधियाना समेत दूसरे शहरों में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है.

 

Back to top button