पंचतत्व में विलीन हुए शहीद सुनील सेहरावत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

पलवल(दिनेश कुमार): शहीद पैरा कमांडो सुनील कुमार सेहरावत का पार्थिव शरीर आज उनके गांव लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, विधायक केहर सिहं रावत, विधायक करण सिहं दलाल, कैबिनेट मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सपुत्र देवेंद्र चौधरी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के पलवल जिला के हथीन क्षेत्र के गांव गहलव निवासी सुनील कुमार सेहरावत (27)जाट रेजीमेंट में लांस नायक पद पर 2011 में सेना में भर्ती हुए थे। उन्होंने पैरा ट्रेनिंग स्कूल आगरा में प्रशिक्षण लिया था। पैरा टूपिंग का अनुभव होने के बाद वे फ्री फॉल कर रहे थे। 

PunjabKesari
आगरा स्थित मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में शुक्रवार को युद्धक विमान एएन-32 से 8 हजार फीट से जंप किया था। इस दौरान 6 हजार फीट के बाद पैराशूट खोलने के दौरान रक्षक बैग की पट्टी नहीं खुल पाई और सुनील कुमार ड्रॉपिंग जोन में गिर गए। अधिक ऊंचाई से गिरने से सुनील कुमार की मौत हो गई। लांस नायक सुनील कुमार का पार्थिक शरीर शनिवार को उनके गांव गहलव लाया गया। जहां पर हजारों लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 

Back to top button