न्यूजीलैंड में हुए आतंकी हमला में मारे गए 5 भारतीयों में से एक तेलंगाना का निवासी…

हैदराबाद: क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुये आतंकी हमले का एक और पीड़ित तेलंगाना का रहने वाला था. यहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहदुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय उच्चायोग ने हमले में मारे गये पांच भारतीयों में से एक की पहचान ओजैर कादिर के रूप में की है जो तेलंगाना के नूरखान बाजार इलाके का रहने वाला था.न्यूजीलैंड में हुए आतंकी हमला में मारे गए 5 भारतीयों में से एक तेलंगाना का निवासी...

सूत्रों ने बताया कि कादिर का भाई न्यूजीलैंड जा रहा है. उसके पिता खाड़ी देश में काम करते हैं. शहर के एक निवासी अहमद इकबाल जहांगीर शुक्रवार को हुए नरसंहार में घायल हो गया था जबकि यहां के एक इंजीनियर फरहाज अहसान के मारे जाने की आशंका है. बता दें बीते शुक्रवार को दो मस्जिदों में हुई गोलीबारी में कुल 50 लोग मारे गए हैं, जिनमें पांच भारतीय भी शामिल हैं. हमले में 36 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हुए थे, जिनका इलाज अब भी जारी है.

Back to top button