न्यूजीलैंड आतंकी हमले का विरोध करते हुए ग़ैर मुस्लिमों ने कहा- आप नमाज पढ़ो, मैं पहरा दूंगा

न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुए हमलों में 49 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस वारदात को अंजाम देने वाले एक हमलावर की पहचान ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के रूप में हुई है, जो अति दक्षिणपंथी विचारधारा से प्रभावित है।
घटना के बाद हर कोई सकते में है। इस देश में इस तरह की वारदात कभी नहीं हुई है। घटना की दुनियाभर में निंदा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित दुनिया के तमाम बड़े नेताओं ने कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा की। पोप फ्रांसिस ने इसे हिंसा का अर्थहीन कृत्य करार दिया। उन्होंने कहा कि वह मुस्लिम समुदाय और पूरे न्यूजीलैंड के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
न्यूजीलैंड में पहली बार इस तरह की घटना सामने आई है। जिसने देश की छवि को गहरा आघात पहुंचाया है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ राहत भरी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जो बता रही हैं कि यह देश आपसी सौहार्द और भाईचारे के लिए मशहूर है। यह तस्वीरें बता रहीं हैं कि किसी आतंकी की गोलीबारी से मानवता नहीं मर जाती।
कांग्रेस नेता सलमान निज़ामी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की है। जिसमें एक ग़ैर-मुस्लिम हाथों में तख़्ती लिए मस्जिद के बाहर खड़ा है। इस तख्ती में लिखा है, ‘आप हमारे मित्र हो, मैं पहरा दूंगा जब आप नमाज़ पढ़ेंगे’।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए निज़ामी ने लिखा, ‘मानवता अभी भी ज़िंदा है, इस दुख की घड़ी में गैर मुस्लिम दोस्तों द्वारा दिखाई गई एकजुटता को देखकर बहुत अच्छा लगा। शुक्रिया दुनिया!’

You are my friends, I will keep watch while you pray: A Non-Muslim outside a Mosque in Manchester.
Humanity is still alive; Great to see the solidarity shown by the non Muslim friends on this sad day. Thank you world! #PrayForChristchurchVictims pic.twitter.com/ObggtWa10a
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) March 16, 2019

इस तस्वीर में गौर करने वाला बात ये भी है कि तख्ती लिया हुआ आदमी व्हाइट है। बता दें कि इस मामले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, हमलावर एक ऑस्ट्रेलियाई युवक ब्रेंटन टैरेंट (28) था। उसने मस्जिद में घुसने से पहले फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फुटेज में हमलावर को मस्जिद के अंदर घुसकर लोगों पर गोलियां बरसाते देखा गया।

Back to top button