नोबेल विजेता माइकल लेविट का दावा-अंतिम चरण में कोरोना

 
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से महामारी के बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के बायोफिजिसिस्ट और नोबेल पुरस्कार विजेता माइकल लेविट ने कोरोना वायरस को लेकर एक अच्छी भविष्यवाणी की है। उस भविष्यवाणी के मुताबिक जल्द ही कोरोना वायरस का संकट दूर होने वाला है।
केमिस्ट्री में 2013 का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले लेविट ने बहुत पहले कोरोना वायरस को लेकर के भविष्यवाणी की थी, उन्होंने कहा था कि चीन में यह महामारी विनाशकारी प्रकोप लेकर आएगी। उन्होंने कहा, ‘हमें कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने की आवश्यकता है, लेकिन अब सब ठीक होने जा रहा है।”
उन्होंने कहा, “फिलाहल मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन जल्द ही इसमें सुधार होगा और दुनिया से कोरोना का संकट दूर होगा” जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार अब अमेरिका में अब तक कोरोना के 35,224 मामले सामने आ चुके हैं साथ ही 471 लोगों की मौत हो चुकी है।

Back to top button