नोटबंदी को लेकर अभी अभी राहुल गांधी का नरेन्द्र मोदी पर फिर से हमला…

नोटबंदी को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। राहुल गांधी आज यूपी के दादरी की अनाज मंडी पहुंचे। यहां पर राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने 8 नवंबर को गरीबों के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया था। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है,modi-rahulअगर संसद में बोलने देंगे तो सबको समझा दूंगा की नोटबंदी का मकसद क्या था। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि पीएम घबरा रहे इसलिए संसद में जवाब नहीं दे पा रहे हैं। राहुल ने कहा कि वैसै मोदी जी देशभर में भाषण दे रहे हैं। मोदी जी एक राजा की तरह किसी की नहीं सुनते ना जनता की, ना किसानों की, न मंत्रियों की और ना ही आरबीआई की,

वे सिर्फ बोलना चाहते हैं। राहुल ने यह भी कहा कि मोदी जी गरीबों का पैसा बैंकों में फंसा रहे हैं जिससे कि उद्योगपतियों के 8 लाख करोड रुपए माफ किए जा सकें। राहुल गांधी ने कहा कि एक भी कालेधन वाला व्यक्ति बैंक की लाइन में खडा नहीं दिखा, पीछे के दरवाजे से करोडों रुपये निकाले जा रहे हैं।

Back to top button