नोटबंदी के साथ संसद में गूंजा अगस्‍ता कांड, कार्यवाही हुई स्‍थगित

शीतकालीन सत्र खत्‍म होने को है और गुरुवार को भी दोनों ही सदनों में हंगामा हुआ। हालांकि लोकसभा में हंगामे का मुद्दा नोटबंदी के साथ अगस्‍ता वेस्‍टलैंड घोटाला भी था। हंगामे के चलते स्‍पीकर ने लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी है।

बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने किया बड़ा फैसला पूरे देश में शराब पर लगाया रोक…lok-sabha-cbi

गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही जहां एक तरफ विपक्ष ने किरण रिजिजू का मामला उठाया वहीं सत्‍ता पक्ष ने अगस्‍ता घोटाले को मुद्दा बनाया।

राज्‍यसभा में हंगामे के दौरान विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब सत्‍ता पक्ष सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहा है। मैंने नोटिस दिया है कि किसानों का कर्ज माफ हो लेकिन मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार है।

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले जहां विपक्ष ने कहा कि सरकार राहुल गांधी से घबराई हुई है वहीं भाजपा ने कहा कि हम किरण रिजिजू का जवाब अगस्‍ता से देंगे।

 

Back to top button