नोएडा टोल टैक्स के खिलाफ ज़बरदस्त प्रदर्शन

toll-plaza-300x225नोएडा, 11 अक्टूबर | नोएडा विकास मंच के करीब 250 कार्यकर्ताओं ने रविवार को दिल्ली नोएडा डायरेक्ट (डीएनडी) फ्लाइवे पर पथकर समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित रहा है।

पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले फ्लाइवे पर लगभग 10.30 बजे पहुंचे और चुंगी समाप्त करने की मांग करने लगे, क्योंकि चुंगी की मियाद समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि डीएनडी चुंगी के बाद शुरू किए गए गुड़गांव एक्सप्रेस चुंगी को समाप्त कर दिया गया है, लेकिन नोएडा चुंगी अब भी चल रहा है।

गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, विजय दुल ने आईएएनएस को बताया, “नोएडा विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने कुछ अनधिकृत क्षेत्रों के समुचित नक्शे बनाने और डीएनडी चुंगी समाप्त करने साथ ही विभिन्न मांगों के समर्थन में डीएनडी फ्लाइवे पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।”

डीएनडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि “उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और वे लागत भी नहीं वसूल पा रहे हैं।” इसीलिए प्रशासन की अनुमति से चुंगी को जारी रखा गया है। प्रदर्शन के कारण यातायात को दूसरी तरफ मोड़ दिया गया, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

एक निजी कंपनी में कार्यरत, आस्था सक्सेना ने आईएएनएस को बताया, “मुझे नोएडा से ग्रीन पार्क पहुंचने में सामान्यता 30 मिनट का समय लगता है, लेकिन आज मुझे करीब दो घंटे लगे।”

Back to top button