नॉनवेज खाने के शौक़ीन है तो आज ही ट्राई करे हॉट चिकन विंग्स…

आजकल बहुत से लोगो को नॉनवेज खाना बहुत पसंद होता है, अगर आपको भी नॉनवेज खाना बहुत पसंद है तो आज हम आपके लिए हॉट चिकन विंग्स बनाने की रेसिपी लेकर आये है, ये खाने में बहुत ही टेस्टी होते है और आप इन्हे आसानी से घर पर ही बना सकती है, अाईए जानते हैं इसे बनाने की विधिः-नॉनवेज खाने के शौक़ीन है तो आज ही ट्राई करे हॉट चिकन विंग्स...

सामग्रीः-

मक्खन – 75 ग्राम,हॉट सॉस – 2 बड़े चम्मच,नमक – 1/2 छाेटा चम्मच,चिकन विंग्स – 500 ग्राम,नमक – 1/2 छाेटा चम्मच

विधिः-

1- हॉट चिकन विंग्स बनाने के लिए एक पैन को गैस पर रखकर गर्म करे और फिर इसमें 75 ग्राम मक्खन डालकर पिघला ले, अब इसमें 2 बड़े चम्मच हॉट सॉस डालकर अच्छे से मिक्स करे,

2- अब इसमें 1/2 छाेटा चम्मच नमक डालकर अच्छे से मिलाये और इसे अच्छे से उबाल लें जब ये उबल जाये तो इसे आंच से उतार कर एक तरफ रख दे,

3- अब एक कटोरे में 500 ग्राम चिकन विंग्स डालकर अच्छे से मिलाये,
.
4- जब ये अच्छे से मिल जाये तो इस मिश्रण काे एक पैन में डालकर इसके ऊपर थाेड़ा-सा नमक डालकर गोल्डन होने तक भुने,

5- लीजिए आपके हॉट चिकन विंग्स तैयार हैं. इन्हें गर्मा-गर्म पराेसें.

Back to top button