नैशनल प्रॉडक्टिविटी काउंसिल में 263 पद, करें आवेदन

npc_logoनैशनल प्रॉडक्टिविटी काउंसिल ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर ऑफिस कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइन ऐंड ट्रेड्समार्क, डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी ऐंड प्रमोशन के अंतर्गत पेटेंट्स ऐंड डिजाइन एग्जामिनर के 263 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट्स 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। पद से संबंधित अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं।

वेबसाइट: www.recruitmentnpc.in या www.ipindia.nic.in या www.dipp.nic.in

फोन नंबर: 09686126511

वेकंसी पोजिशन: सब्जेक्ट के अनुसार वेकंसी पोजिशन

केमिस्ट्री: 44 पद

एलिजिबिलटी: केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री।

कंप्यूटर साइंस/ इंफर्मेशन टेक्नॉलजी: 26 पद

एलिजिबिलटी: कंप्यूटर इंजिनियरिंग में बैचलर डिग्री या कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री।

इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग: 34

एलिजिबिलटी: इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग में बैचलर डिग्री।

इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड कम्युनिकेशन: 54 पद

एलिजिबिलटी: इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में बैचलर डिग्री।

माइक्रोबायोलजी: 2 पद

एलिजिबिलटी: माइक्रोबायॉलजी में मास्टर डिग्री।

सिविल इंजिनियरिंग: 2 पद

एलिजिबिलटी: सिविल इंजिनियरिंग/ टेक्नॉलजी में बैचलर डिग्री।

मकैनिकल इंजिनियरिंग: 101 पद

एलिजिबिलटी: मकैनिकल इंजिनियरिंग में बैचलर डिग्री।

क्वॉलिफिकेशन: 3 साल का एक्सपीरियंस + लॉ में डिग्री+ जर्मन/ फ्रेंच/रशियन/ स्पैनिश/ चाइनीज/ जैपनीज में 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स।

एज लिमिट: 21-35 साल तक

पे स्केल: 40000 रुपये

सिलेक्शन प्रॉसेस: बेस्ड ऑन ऐकडमिक करियर+इंटरव्यू

ऐसे करें अप्लाई: www.recruitmentnpc.in या www.npc2.online-ap1.com वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। इंस्ट्रक्शन्स फॉर फिलिंग द ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म पढ़ने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए लॉग-इन करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बेसिक डिटेल्स फिल करके सबमिट कर दें, ऐप्लिकेशन नंबर जेनरेट होगा। अब ऐप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से ऐप्लिकेशन फॉर्म पर लॉग-इन करें। फॉर्म पर मांगी गई इंफर्मेशन की डिटेल्स भरें, फोटो और सिग्नेचर अप्लोड करें। फॉर्म सबमिशन के बाद उसका प्रिंट निकाल लें। सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद सबमिट बटन पर जाकर फॉर्म सबमिट कर दें।

 

 

Back to top button