नूबिया भारत में लॉन्च करेगी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के दो स्मार्ट फ़ोन…

चीन की बहुराष्ट्रीय दूरसंचार कंपनी जेडटीई कॉरपोरेशन का हिस्सा रह चुकी नूबिया भारत में 14 दिसंबर को अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। अपने मोबाइल फोन में यह कुछ ऐसे फीचर ला रही है, जो भारत के स्मार्टफोन उद्योग के लिए बिल्कुल नया होगा। पहला स्मार्टफोन नूबिया जेड11 है जिसकी डिजाइन बेजेल-लेस कर्व है और रिवोल्यूशनरी एआरसी2.0 बेजेल-लेस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस है।zte_nubia_z11_mini_rear_small

न्यूबा के अलावा, केवल श्याओमी ने बीजेल-लेस उपकरण को वैश्विक तौर पर लॉन्च किया है।

जेड11 स्मार्टफोन फुल एचडी स्क्रीन के साथ काले तथा सुनहरे रंग में उपलब्ध होगा। यह फ्रेम इंटरेक्टिव टेक्नोलॉजी 2.0 (एफआईटी 2.0) तथा हैंडहेल्ड इलेक्ट्रॉनिक अपरचर से लैस होगा।

इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है। साथ ही यह नूबिया क्वीक चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस है।

दूसरा स्मार्टफोन एन1 है, जो नियोपावर टेक्नोलॉजी से लैस है तथा इसमें 5,000 एमएएच की बैट्री लगी है।

 इस फोन में 5.5 इंच की एचडी स्क्रीन्स 13 मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा लगा है तथा एंड्रॉयड के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो पर चलता है और हाइब्रिड ड्यूअल सीम को सपोर्ट करता है।

फोन में तीन जीबी रैम तथा 32 जीबी की इंटरनल मेमरी होगी।

दोनों फोन की कीमतों की अभी तक घोषणा नहीं हुई है।

Back to top button