निसान अपनी इन दो गाड़ियों पर दे रही 90 हजार का डिस्काउंट…

निसान इंडिया मार्च में अपनी SUV मैग्नाइट और किक्स पर शानदार ऑफर लेकर आई है। यदि आप इस महीने इन गाड़ी को खरीदते हैं तो आपको 90,000 रुपए तक फायदा मिलेगा। कंपनी इस SUV के 2022 और 2023 मॉडल पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। इस गाड़ी पर एक्सचेंज ऑफर, एक्सेसरीज, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, ऑनलाइन बुकिंग बोनस का अलग-अलग डिस्काउंट मिलेगा। निसान मैग्नाइट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है। यानी 6 लाख की इस कार पर अभी लगभग 1 लाख रुपए की बचत हो जाएगी। चलिए आपको इसके ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

निसान मैग्नाइट MY22 BS6 फेस I पर कुल 90,100 रुपए तक का फायदा मिल रहा है। कंपनी इस पर प्री-मेंटेनेंस पैकेज की तहत 12,100 रुपए तक (3 साल), एक्सचेंज बोनस पर 20,000 रुपए तक, कैश/एक्सेसरीज पर 20,000 रुपए तक, कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर 15,000 रुपए तक, लॉयल्टी बोनस पर 10,000 रुपए तक और ऑनलाइन बुकिंग बोनस पर 2,000 रुपए तक का फायदा दे रही है।

निसान मैग्नाइट MY23 BS6 फेस I पर कुल 71,950 रुपए तक का फायदा मिल रहा है। कंपनी इस पर प्री-मेंटेनेंस पैकेज की तहत 6,950 रुपए तक (2 साल), एक्सचेंज बोनस पर 20,000 रुपए तक, कैश/एक्सेसरीज पर 12,000 रुपए तक, कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर 10,000 रुपए तक, लॉयल्टी बोनस पर 10,000 रुपए तक और ऑनलाइन बुकिंग बोनस पर 2,000 रुपए तक का फायदा दे रही है।

Back to top button