निर्वाचन आयोग ने एक्जिट पोल के प्रसारण पर लगाई रोक

नई दिल्ली 24 मार्च।निर्वाचन आयोग ने कहा है कि एक्जिट पोल का प्रसारण लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान सम्‍पन्‍न होने से पहले नहीं किया जा सकता। अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा।
आयोग के सूत्रों ने आज यहां बताया कि यह नियम सभी मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी लागू होगा।आयोग ने कहा कि टेलीविजन, रेडियो चैनल, केबल नेटवर्क, वेबसाइट तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक चैनल में मतदान खत्म होने से 48 घंटे पहले तक उनके कार्यक्रमों में ऐसी कोई सामग्री शामिल नहीं होनी चाहिए, जिसमें किसी दल विशेष अथवा उम्मीदवार का प्रचार या उसके प्रति किसी तरह का पूर्वाग्रह दिखाया जाय। परामर्श में मतदान पूर्व सर्वेक्षण तथा बहस विश्लेषण शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार आयोग चुनाव की घोषणा से लेकर चुनाव परिणाम की घोषणा तक प्रसारण पर निगरानी रखेगा।

Back to top button