निर्भया गैंगरेप केस में 12 दिसंबर को होगी आरोप की फिर से सुनवाई

16 दिसंबर 2012 को राजधानी दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप के आरोपियों की सजा पर दायर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने 12 दिसंबर तक के लिए टाल दिया है।
निर्भया गैंगरेप केस में 12 दिसंबर को होगी आरोप की फिर से सुनवाईनिर्भया गैंगरेप का आरोपी मुकेश की याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी थी, कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा-चारों दोषियों की पुनर्विचार याचिका को एक साथ सुना जाएगा।

बता दें कि मुकेश ने वकील एम.एल. शर्मा द्वारा याचिका दाखिल की है। मुकेश उन चार दोषियों में से है, जिसे कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। मई में जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस आर भानुमती और अशोक भूषण की अगुवाई वाली पीठ ने हाई कोर्ट ने फैसले को जारी रखा था।

हाई कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप के चार दोषियों अक्षय, पवन, विनय शर्मा और मुकेश को मिली फांसी की सजा को बरकरार रखा था।

 
 
Back to top button