निजीकरण के खिलाफ उतरे रेलवे कर्मचारी, किया विरोध प्रदर्शन

भिवानी। ट्रेनों का संचालन निजी हाथों में देने और उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण की साजिश के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन के तहत नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले वीरवार को स्थानीय रेलवे जंक्शन रेलवे कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी वक्ताओं ने सरकार को चेताया कि यदि सरकार ने यूनियन की मांगों को अनसुना किया तो जोरदार आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

इस मौके पर नार्थ वैस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन बीकानेर मंडल के युवा संयोजक कामरेड कृष्ण कौशिक ने कहा कि जब लोकडाउन में पूरा देश बंद था, उस समय जान की परवाह किए बगैर 10 लाख से अधिक रेल कर्मचारी मालगाड़ी, पार्सल ट्रेन का संचालन कर आवश्यक वस्तुओं को देश के कोने-कोने में पहुंचाने में लगे थे। कामरेड पांडेय ने कहा कि संगठन डीए की लड़ाई लड़ रहा है, जबकि सरकार अपने छिपे एजेंडे पर काम करना शुरु कर दिया और तमाम महत्वपूर्ण रेलमार्ग पर प्रीमियम ट्रेनों का संचालन प्राईवेट पार्टनर को देने का न सिर्फ फैसला कर लिया, बल्कि इस पर काम भी शुरू हो गया।

Back to top button