निकाय चुनाव : विधानसभा चुनाव में दिया वोट, लेकिन इस बार वोटर लिस्ट से पूरे परिवार का नाम गायब

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए राज्यभर में हो रहे मतदान में आज जिला प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली। सैकड़ों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले। इतना ही नहीं पूरे परिवार का नाम ही वोटर लिस्ट से गायब हो गया।निकाय चुनाव : विधानसभा चुनाव में दिया वोट, लेकिन इस बार वोटर लिस्ट से पूरे परिवार का नाम गायब

इनमें ज्यादातर ऐसे लोग हैं जिन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मतदान किया। लेकिन आज वोटर लिस्ट में नाम न होने से वह निकाय चुनाव में अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाए।

मसूरी में निकाय चुनाव की मतदाता सूची में शहर के कई परिवारों के नाम न होने के चलते मतदान करने से वंचित रह गए हैं। जिससे मतदाताओं में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ रोष है।

150 वर्षों से मसूरी में रह रहे मीना कपूर के परिवार का नाम भी मतदाता सूची से गायब

उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि उनका परिवार पिछले 80 सालों से मसूरी में रह रहा है और वे लोकसभा, विधानसभा चुनाव में भी अपने मत का प्रयोग करते आये है।

लेकिन इस निकाय चुनाव में उनके परिवार का नाम मतदाता सूची में नहीं है। जिससे वे आहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे ये सोचकर मतदान करने आये थे कि उनका नाम मतदाता सूची में होगा। लेकिन उन्हें मायूस होकर मतदान केंद्र से लौटने पड़ा।

वहीं पिछले करीब 150 वर्षों से मसूरी में रह रहे मीना कपूर के परिवार का नाम भी मतदाता सूची से गायब है। साहनी ने बताया कि मीना कपूर के परिवार का एक भी वोट वोटर लिस्ट में नहीं चढ़ा हुआ है। जिससे वे भी इस बार अपने मत का प्रयोग करने से वंचित रह गए हैं।

Back to top button