निःशुल्क परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर आयोजित

सुलतानपुर, 04 मार्च (UjjawalPrabhat.Com)। गोल्डन फार्मेसी ट्रस्ट एवं घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन राजापुर कुड़वार में किया गया। इस आयोजन में 412 मरीजों का निःशुल्क इलाज व जांच की गई। इस स्वास्थ शिविर में एचआईवी, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, सुगर सहित कई पैथोलोजिकल जांच की गयी। साथ ही मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। कैम्प में डॉ. प्रियंका स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रतिभा उपाध्याय स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. सरिता राज डायटीशियन, डॉ. राहुल फिजिशियन, डॉ. सत्यम शुक्ला दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. मोहम्मद अहमद बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. विकास फिजिशियन एवं सर्जन उपस्थित रहे। इस दौरान शिविर में घर सुलतानपुर फाउंडेशन के सदस्य प्रह्लाद गुप्ता ने लोगो से अपील करते हुए जानकारी दी कि हमारी संस्था 23 मार्च को पुलवामा में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है, जिसमेें ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर ब्लड डोनेशन करे और शहीदों को श्रद्धांजलि दे। वहीं टीम के डॉक्टर अनूप मिश्रा ने ब्लड देने के लिए लोगां को प्रेरित किया। घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2018 में विभिन्न स्थानों पर चार मेडिकल कैम्प लगाए जा चुके है। जिसमें अभी तक 1875 मरीजों की जांच एवं उपचार किया जा चुका है। कार्यक्रम में मोहम्मद अबू कलाम खान, एहतिशाम खान, दुर्गेश प्रताप सिंह, अनुज गुप्ता, मनोज यादव, दीप पल्लव कुमार, रिभा उपाध्याय, रिया सिंह, आशीष प्रजापति समेत टीम गोल्डेन फार्मा और घर सुलतानपुर फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विकास आरए आनन्द  

Back to top button