नवरात्र और क्या है घटस्थापना का मुहूर्त जानिए कब से है

आप सभी को बता दें कि हिंदू धर्म का नया साल चैत्र नवरात्र से शुरू होता है और इस साल चैत्र नवरात्र 6 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. आप सभी को बता दें कि ऐसे तो साल में दो बार नवरात्र आते हैं लेकिन दोनों ही नवरात्र का महत्व और पूजा विधि अलग है. आप सभी को बता दें कि नवरात्र में देवी मां की आराधना करने से मां भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं और इस दौरान भी मां की पूजा के साथ ही घट स्थापना की जाती है. आज घट स्थापना का मतलब है कलश की स्थापना करना। इसे सही मुहूर्त में ही करना चाहिए और इसके अलावा पूजा विधि का भी खास ख्याल रखना चाहिए. आइए जानते हैं इस साल किस दिन पड़ेगा कौन सा नवरात्र और साथ ही जानें किस मुहूर्त में करें घट स्थापना.
नवरात्र तारीख –
पहला नवरात्र 6 अप्रैल शनिवार को
दूसरा नवरात्र 7 अप्रैल रविवार को
तीसरा नवरात्र 8 अप्रैल सोमवार को
चौथा नवरात्र 9 अप्रैल मंगलवार को
पांचवां नवरात्र 10 अप्रैल बुधवार को
छष्ठ नवरात्र 11 अप्रैल वीरवार को
सातवां नवरात्र 12 अप्रैल शनिवार को
अष्टमी 13 अप्रैल शनिवार को
नवमी 14 अप्रैल रविवार को

घट स्थापना मुहूर्त – आप सभी को बता दें कि इस साल 6 अप्रैल शनिवार से नवरात्र शुरू हो रहे हैं और शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन अभिजीत मुहूर्त में 6 बजकर 9 मिनट से लेकर 10 बजकर 19 मिनट के बीच घट स्थापना करना बेहद शुभ माना जाएगा.

Back to top button