नदी में डूबे छात्रों का कुछ पता नहीं, गोताखोरों को अब नहीं मिली कामयाबी

1_1444189530इंदौर। भगवानपुरा (खरगोन) के आदिवासी अंचल में पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ रायसागर क्षेत्र आए पीजी कॉलेज खरगोन के 9 छात्रों में से दो दानाकुंड में डूब गए। हादसा मंगलवार दोपहर 2 बजे हुआ। एक छात्र को डूबते देख दूसरा छात्रा उसे बचाने गया, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई। बुधवार सुबह गोताखोर एक बार फिर से उन्हें नदी में खोज रहे हैं।

जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर 2 बजे भगवानपुरा थाना क्षेत्र के रायसागर स्थित दाना कुंड पर पिकनिक मनाने आए थे। नहाने के दौरान पवन पिता राजेंद्र पंवार (18) निवासी नूतननगर डूबने लगा। उसे शुभम महिमाराम क्षेत्रे (19) निवासी भीकनगांव बचाने के लिए कुंड में कूदा। दोनों गहरे पानी में लापता हो गए। पिकनिक पर आए साथी संजय मंडलोई ने बताया पवन को डूबता देख शुभम भी कुंड में कूद गया। उसके बाद दोनों पानी के बाहर नहीं आए। घटना की सूचना मिलने पर भगवानपुरा पुलिस घटनास्थल पहुंची। खरगोन से गोताखोर बुलाए गए।
 
रात 10 बजे तक चली सर्चिंग, नहीं मिले
भगवानपुरा थाने के एसआई एएस जाधव ने बताया पवन व शुभम के साथ शुभम मंडलोई, सेजान जिलानी, भूसल, रोहित मंडलोई, निखिल कौशल, आकाश लाड़, व संजय पिकनिक मनाने गए थे। रात 10 बजे तक पुलिस सर्चिंग करती रही, लेकिन कोई पता नहीं लगा।
 
एक बार पहले आए थे यहां
छात्राें ने बताया कुछ दिन पहले भी वे रायसागर के दानाकुंड में पिकनिक के लिए आ चुके हैं। झरना मनमोहक लगा। ज्यादातर दोस्तों ने दूसरी बार आने का तय किया। मंगलवार सुबह दल खरगोन से निकला था। वे दोपहर में रायसागर के दानाकुंड पहुंचे थे।

 

Back to top button