नजीब की मां बोली-मोदी जी ‘अगर आप चौकीदार हैं तो मेरा बेटा कहां है?

नई दिल्ली। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी का ट्वीट कि आप सब चौकीदार हैं। इसके जवाब में जेएनयू के गायब चल रहे छात्र नजीब अहमद की मां फातिमा नफीस ने भी एक ट्वीट किया है। ट्वीट के जरिए फातिमा ने पूछा है कि अगर आप चौकीदार हैं तो मेरा बेटा नजीब कहां है?

If you are a chowkidar then tell me where is my son Najeeb ?
Why Abvp goons not arrested ? Why three toped agencies failed to find my son ? #WhereIsNajeeb https://t.co/5GjtKSTIDh
— Fatima Nafis (@FatimaNafis1) March 16, 2019

ट्वीट में नजीब की मां ने ये भी सवाल उठाया है कि अगर आप चौकीदार हैं तो एबीवीपी  के आरोपी गिरफ्तार क्यों नहीं हो रहे हैं?
शनिवार को किए गए अपने ट्वीट में नजीब की मां ने ये भी सवाल उठाया है कि अगर आप चौकीदार हैं तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के आरोपी गिरफ्तार क्यों नहीं हो रहे हैं? क्यों देश की तीन टॉप एजेंसी मेरे बेटे की तलाश में फेल हो गई हैं?
ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019 : आरएसएस की बीजेपी ने मानी ये सलाह मानी, तो जीत पक्की
अभिनन्दन की पाकिस्तान से रिहाई होने पर नजीब की मां ने  किया था ट्वीट
इससे पहले एयर फोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनन्दन की पाकिस्तान से रिहाई होने पर नजीब की मां ने एक ट्वीट किया था कि पायलट अभिनन्दन को तो पाकिस्तान ने रिहा कर दिया, लेकिन एबीवीपी मेरे बेटे नजीब को कब रिहा करेगी?
नजीब अक्टूबर 2016 से जेएनयू के हॉस्टल से  है गायब, सीबीआई  इस मामले में  दाखिल कर चुकी है क्लोजर रिपोर्ट
नजीब के भाई हसीब अहमद ने कहा कि सीबीआई, दिल्ली पुलिस और एसआईटी नजीब को तलाश करने में फेल हो गई हैं तो फिर ये कैसी निगरानी है? मोबाइल और लैपटॉप की जांच तक नहीं हो पाती है तो ये कैसी निगरानी है? बता दें कि यूपी के बदायूं का रहने वाला नजीब अक्टूबर 2016 से जेएनयू के हॉस्टल से गायब चल रहा है। सीबीआई भी इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है।

Back to top button