नई दिल्ली- लखनऊ तक तेजस एक्सप्रेस दौड़ने को तैयार

राजधानी से लखनऊ के बीच जल्द ही एक नई तेजस ट्रेन चलेगी। संसद सत्र समाप्त होने के बाद रेल मंत्रालय हरी झंडी दिखाने की तैयारी में जुटा हुआ हेै। लखनऊ शताब्दी दिल्ली से लखनऊ के बीच 6 घंटे का वक्त लेती है जबकि तेजस यह दूरी 5 घंटे 45 मिनट में पूरी करेगी। नई दिल्ली से तेजस ट्रेन दोपहर बाद 3:35 बजे चलेगी व रात 10: 05 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहरा सिर्फ कानपुर में होगा। लखनऊ से यह ट्रेन सुबह 6:50 बजे चलकर दोपहर 1:35 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। 

 

तेजस एक्सप्रेस चलाने की घोषणा 2016 में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने की थी। लखनऊ के अलावा यह ट्रेन दिल्ली-चंडीगढ़ के लिए भी प्रस्तावित है। चंडीगढ़ के लिए पूरी ट्रेन पिछले दिनों दिल्ली पहुंच गई है, लेकिन दिल्ली-अमृतसर शताब्दी ट्रेन से जोड़कर चलाई जा रही है। 
रेलवे बोर्ड के सूत्रों के अनुसार दिल्ली-लखनऊ तेजस के बाद अब नई तेजस ट्रेन कोच फैक्ट्री में नहीं तैयार होगी। इस श्रेणी की कोच बनाना रेलवे ने बंद कर दिया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे के ट्रैफिक विभाग की तरफ से मांग आने पर ही नई तेजस ट्रेन तैयार की जाएगी।

Back to top button